*प्रयागराज में समाजसेवियों को मिलेगा मदद भूषण सम्मान* प्रयागराज 26 जुलाई, 2025। मदद फाउंडेशन का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 27 ज...
*प्रयागराज में समाजसेवियों को मिलेगा मदद भूषण सम्मान*
प्रयागराज 26 जुलाई, 2025। मदद फाउंडेशन का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 27 जुलाई को हिंदुस्तानी अकादमी, सिविल लाइंस, प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी उपस्थित रहेंगी। विशिष्ट अतिथियों में आईपीएस पंकज कुमार, डिविजनल ऑफीसर (सिविल डिफेंस) रौनक गुप्ता, श्रृंगवेरपुर धाम पीठाधीश्वर जगद्गुरु शांडिल्य जी महाराज और भूतपूर्व प्रवक्ता पं.कैलाश नाथ तिवारी शामिल होंगे।
मदद फाउंडेशन के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस समारोह में प्रयागराज सहित विभिन्न जनपदों और प्रदेशों से आए समाजसेवियों को "मदद भूषण सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के प्रख्यात डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, आईएएस, पीसीएस अधिकारियों सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। गौरतलब है कि मदद फाउंडेशन पिछले तीन वर्षों से प्रयागराज में फुटपाथ पर रहने वाले गरीब, जरूरतमंद, और निराश्रित लोगों के लिए हर रविवार निःशुल्क "रविवार की रसोई" संचालित कर रहा है। इस पहल के तहत हर रविवार लगभग 200 लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, फाउंडेशन जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं, कपड़े, और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था भी करता है। यह आयोजन सामाजिक सेवा के क्षेत्र में मदद फाउंडेशन के योगदान को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्ट *विजय कुमार मिश्रा*
No comments