प्रयागराज 9 जुलाई, 2025.फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने भाजपा नेता दिनेश तिवारी की मांग पर क्षेत्रीय प्रबंधक उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयाग...
प्रयागराज 9 जुलाई, 2025.फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने भाजपा नेता दिनेश तिवारी की मांग पर क्षेत्रीय प्रबंधक उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज को विधानसभा शहर पश्चिमी के मनौरी से कचहरी तथा असरावल कला से गोविंदपुर ,ट्रिपल आईटी से बैरहना तक इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए पत्र लिखा।
भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने बताया कि एयरपोर्ट से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन हो रहा हैं। भगवतपुर में आधुनिक सौ बेड का अस्पताल और विकास खंड हैं, जहाँ से हजारों नागरिकों का आवागमन बना हुआ हैं। सीधे एयरपोर्ट, अस्पताल, ब्लॉक, ट्रिपल आईटी, हाई कोर्ट, विश्वविद्यालय तथा कचहरी के लिए परिवहन निगम के साधन न होने की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। तीन दर्जन गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर सरकारी बस न चलने से स्थानीय लोगों का प्राइवेट साधनों से आए दिन विवाद होता रहता हैं।
ज्ञातव्य हो कि परिवहन निगम की महानगरी बस सेवा उक्त मार्ग सफलतापूर्वक चल रहें थे, बसों की मियाद पूरी होने के कारण बस बंद हो गए। महाकुंभ के दौरान बसें चलाई गयी जो मेले के बाद बस की कमी बताकर बंद कर दिया गया और कहा गया की नई बसों की खेप आने पर एयरपोर्ट और ट्रिपल आईटी को जोड़ने वाले सभी मार्गो पर बस चलाई जाएगी। कई माह बीतने के बाद बस सेवा शुरू न होने पर पूर्व जिला मीडिया प्रभारी ने सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल को बस सेवा चलाये जाने का मांग पत्र लिखा।
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments