FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC चट्टी बरियातु प्रोजेक्ट द्वारा बिरहोर समुदाय को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

NTPC चट्टी बरियातु प्रोजेक्ट द्वारा बिरहोर समुदाय को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। दो दिवसीय शिविर में कुल 103 लोगों में से 48 लोगों (41 वयस्क औ...

NTPC चट्टी बरियातु प्रोजेक्ट द्वारा बिरहोर समुदाय को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।


दो दिवसीय शिविर में कुल 103 लोगों में से 48 लोगों (41 वयस्क और 7 बच्चे) का स्वास्थ्य जांच किया गया। 


केरेडारी हजारीबाग झारखंड 


सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत, NTPC के चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजन ने 11 और 12 जुलाई, 2025 को हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित बिरहोर टोला, पगार में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यह पहल विशेष रूप से बिरहोर समुदाय के लिए की गई थी, जो कि परियोजना क्षेत्र के समीप निवास करने वाला एक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) है। यह स्वास्थ्य शिविर पूर्व में किए गए बेसलाइन सर्वेक्षणों और समुदाय के साथ हुई बातचीत के आधार पर आयोजित किया गया, जिनमें बिरहोर समुदाय में कुपोषण और नियमित चिकित्सा परीक्षणों की कमी जैसे गंभीर स्वास्थ्य मुद्दे सामने आए थे।

इस शिविर का उद्देश्य समुदाय में विशेष रूप से बुजुर्गों के बीच एनीमिया, कुपोषण, संक्रमण और अन्य सामान्य बीमारियों की रोकथाम के लिए परीक्षण एवं स्वास्थ्य मूल्यांकन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना था। हालांकि प्रारंभ में समुदाय में झिझक और आशंका देखी गई, फिर भी कुल 103 लोगों में से 48 लोगों (41 वयस्क और 7 बच्चे) ने दो दिवसीय शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाई। यह पहल बिरहोर समुदाय को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा है, जिसकी सफलता का श्रेय NTPC के CSR विभाग द्वारा समुदाय में लगातार चलाए गए जागरूकता अभियानों और परियोजना की चिकित्सा टीम के सहयोग को जाता है। यह पहल क्षेत्र के सबसे वंचित समूहों में से एक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समावेशी विकास और जनजातीय कल्याण के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड 

Ashok Banty Raj - 98355 33100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close