6 से 7 अपराधी ने टोरी कोल साइडिंग में एक हाईवा को किया आग के हवाले लातेहार/झारखंड लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी कोल साइड...
6 से 7 अपराधी ने टोरी कोल साइडिंग में एक हाईवा को किया आग के हवाले
लातेहार/झारखंड
लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी कोल साइडिंग के पास अपराधियों ने रंगदारी वसूलने के लिए एक हाइवा में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, बुधवार की देर रात 6 से 7 अपराधी टोरी कोल साइडिंग के पास पहुंचे और कोयला गिराने के बाद साइडिंग से थोड़ी दूर खड़े एक हाइवा को रोककर उसमें आग लगा दी। घटना के बाद अपराधियों ने गोलीबारी भी की और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
ब्यूरो रिपोर्ट रांची
अशोक बंटी राज
No comments