FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

DC ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनीं आमजनों की समस्याएं,

DC ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनीं आमजनों की समस्याएं, उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सभी मामलों में टेलीफोन कर दिए निष्पादन के निर्देश Haz...

DC ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनीं आमजनों की समस्याएं,


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सभी मामलों में टेलीफोन कर दिए निष्पादन के निर्देश


Hazaribagh/Jharkhand



समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने की। जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांवों से आए 25 से अधिक आवेदकों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं। समस्याओं में मुख्यतः पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा,अबुआ आवास, म्यूटेशन,मुआवजा, राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।

उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक से व्यक्तिगत रूप से भेंट की तथा उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई मामलों में उन्होंने तत्काल टेलीफोन के माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।


प्रमुख मामलों का विवरण:

हरिहर प्रजापति, ग्राम बोंगा, इचाक

गैरकानूनी तरीके से हड़पी गई जमीन को पुनः प्राप्त कर चहारदीवारी कराने का अनुरोध।उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी,बरही को अपर समाहर्ता के साथ समन्वय कर भूमि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

तैयब अंसारी, मौजा चरही, चुरचू

पैतृक जमीन पर दुकान चलाने में दबंगों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत। उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


विशेश्वर ठाकुर, सांढ, बड़कागांव

अबुआ आवास योजना का गलत लाभ उठाने की शिकायत, जिसमें दूसरे के कच्चे मकान की फोटो दिखाकर लाभ लेने की बात कही गई। उपायुक्त ने इस प्रकरण की गंभीर जांच का आदेश उप विकास आयुक्त को दिया तथा शिकायत पुष्ट होने पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

गांधौरी महतो, ग्राम बड़वार, दारू प्रखंड

पीएम आवास के सामने रास्ता बंद किए जाने से वर्षा जल घर में घुसने व आवाजाही में बाधा की शिकायत। उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को तत्काल जांच कर समाधान करने तथा अपर समाहर्ता से विमर्श कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

राजेन्द्र ठाकुर, केरेडारी

अपनी भूमि के मुआवजे से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया।
उपायुक्त ने संबंधित विभाग को आवेदन का समुचित परीक्षण कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।


शिखा राणा, बालिका खिलाड़ी

शूटिंग खेल के लिए रायफल उपलब्ध कराने का अनुरोध।
शिखा के राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता होने की जानकारी मिलने पर उपायुक्त ने खेल निदेशक से टेलीफोन पर वार्ता कर त्वरित सहयोग का अनुरोध किया तथा बालिका को निदेशक से भेंट हेतु चिट्ठी के साथ रांची जाकर मिलने की सलाह दी।


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मामले की शीघ्र जांच कर पारदर्शी, न्यायसंगत और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है, जिससे शासन की पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व को मजबूती मिलती है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड
Ashok Banty Raj - 98355 33100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close