FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सिकरी टाउनशिप और हजारीबाग में NML ने मनाया 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

सिकरी टाउनशिप और हजारीबाग में NML ने मनाया 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। Hazaribagh/Jharkhand  NML की पकरी बरवाडीह और चट्टी बरियातू कोयला ख...

सिकरी टाउनशिप और हजारीबाग में NML ने मनाया 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।


Hazaribagh/Jharkhand 



NML की पकरी बरवाडीह और चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजनाओं ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एकजुटता और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए मनाया। 


यह आयोजन सिकरी टाउनशिप स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मनोरंजन केंद्र और हजारीबाग स्थित डीवीसी बैडमिंटन कोर्ट में किया गया, जिसमें दोनों परियोजनाओं के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


दोनों स्थानों पर प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने विविध योग आसनों का अभ्यास किया। इस वर्ष की थीम "योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए" को अपनाते हुए, कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि व्यक्ति का स्वास्थ्य और पृथ्वी का स्वास्थ्य एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं। यह थीम सतत जीवनशैली को अपनाने में योग की भूमिका को रेखांकित करती है।


इस अवसर की गरिमा को बढ़ाया  सुब्रत कुमार दाश, प्रमुख - परियोजना (पकरी बरवाडीह, पीबी-एनडब्ल्यू सीएमपी) और  पवन कुमार रावत, महाप्रबंधक – कोयला प्रेषण एवं बिलिंग (चट्टी बरियातू) ने, जिनके साथ विभागाध्यक्षगण भी उपस्थित रहे।


NML की ये दोनों परियोजनाएं अपने कर्मचारियों की भलाई और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर बनाए हुए हैं, और ऐसे आयोजनों से वे कर्मचारियों में एक नई उत्साह का संचार करते हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close