प्रयागराज में भीम आर्मी द्वारा कई गाड़ियों का किया तोड़ फोड़ क्या संविधान की दुहाई देने वाले और रक्षक कहे जाने वाले भीम आर्मी के यह कौन से...
प्रयागराज में भीम आर्मी द्वारा कई गाड़ियों का किया तोड़ फोड़ क्या संविधान की दुहाई देने वाले और रक्षक कहे जाने वाले भीम आर्मी के यह कौन से संविधान रक्षक हैं ?
प्रयागराज के करछना क्षेत्र में आज भीम आर्मी के उपद्रवियों द्वारा संविधान को मानने वाले संविधान की धज्जियां किस तरह उड़ा रहे है लगभग सैकड़ों गाड़ियां जिसमें पुलिस तक कि शामिल उन्हें तोड़ फोड़ कर आग के हवाले किए यह लोग अब इनको क्या कहेंगे आप लोग ही तय करें, पुलिस इन पर कार्यवाही करे जो समाज में वैमनस्य फैलाने का काम के थे है।
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments