CIRC प्रतिनिधिमंडल का NTPC नॉर्थ करणपुरा टंडवा में दौरा। टंडवा चतरा झारखंड NTPC नॉर्थ करणपुरा परियोजना में दिनांक 27 से 28 जून 2025 के दौर...
CIRC प्रतिनिधिमंडल का NTPC नॉर्थ करणपुरा टंडवा में दौरा।
टंडवा चतरा झारखंड
NTPC नॉर्थ करणपुरा परियोजना में दिनांक 27 से 28 जून 2025 के दौरान केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CIRC) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल NTPC नॉर्थ करणपुरा परियोजना में दौरा किया। यह दौरा परियोजना की प्रगति की समीक्षा और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
NTPC की ओर से शिवम श्रीवास्तव (निदेशक - ईंधन, एनटीपीसी लिमिटेड) अजय दुआ (कार्यकारी निदेशक - वाणिज्यिक एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक - दक्षिण क्षेत्र) नवीन जैन (क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक - खनन) एस. के. सुआर (कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (NKSTPP) तथा ए. एस. पांडेय (महाप्रबंधक - वाणिज्यिक) उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया, जहां एस. के. सुआर द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को शॉल एवं पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments