औरैया के गौहानी व इटावा के दांदरपुर गांव में जातिय हिंसा भटकाकर शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वाले जातिय संगठनों/राजनैतिक दलों के प्रदर्शन कारिय...

औरैया के गौहानी व इटावा के दांदरपुर गांव में जातिय हिंसा भटकाकर शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वाले जातिय संगठनों/राजनैतिक दलों के प्रदर्शन कारियों के बिरुद्ध कार्यवाही हो -: सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत
दोनों घटना कृमों में किसी एक जाति समुदाय के वोट बैंक की राजनैतिक बंदकर न्यायिक टीम गठित कर निष्पक्ष कार्यवाही हो -: सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत
उ.प्र. के जिला औरैया अजीतमल क्षेत्र के ग्राम गौहानी कला व जिला इटावा के दांदरपुर गांव में हुई जातिय हिंसा पर अब कुछ राजनैतिक दलों के द्वारा अपनी अपनी पार्टियों के लिये वोट बैक की राजनीति करने में लगे हुये है, इन दोनों घटनाओं पर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सतेन्द्र सेंगर ने राजनैतिक दलों सहित जातिय संगठनों की आलोचना करते हुये कहा हैकि दोनों घटनायें क्षेत्रीय स्तर पर प्रशासनिक लापरवाही के चलते पूरे प्रदेश भर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने जैसा माहौल बना दिया है, इतना ही नहीं सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि दोनों घटनायें की उच्च स्तरीय न्यायिक टीम गठित कर दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे पर लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये, युवा समाज सेवी सतेन्द्र सेंगर ने कहा है उपरोक्त घटनाओ में जातिगत संगठनों या राजनैतिक दलों के द्वारा हिंसा भड़का कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले प्रदर्शन कारियों के बिरुद्ध भी शक्त कार्यवाही हो, सतेन्द्र सेंगर ने बताया है चलें कि औरैया के बिकास खंड अजीतमल क्षेत्र के ग्राम गोहानी कला के प्रधान राजेश तिवारी उर्फ पप्पी तिवारी के बिरुद्ध ग्रामीणों के द्वारा करीब एक वर्ष से लगातार ग्राम बिकास कार्यों में मनमानी व सरकारी धन का दुरूपयोग करने जैसे आरोप प्रत्यारोप लगाते आ रहे है थे, जिसके चलते ग्राम प्रधान राजेश तिवारी उर्फ पप्पी तिवारी तथा अजब सिंह राजपूत आदि एक दूसरे से ईर्ष्या भाव है, हाल में ही ग्राम प्रधान के परिजनों पर पास्को एक्ट व छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में अजीतमल थाना में मुकदमा दर्ज है। उक्त मुकदमा लिखाने में भाजपा नेत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य रिचा राजपूत सहित मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र राजपूत, उत्तम राजपूत, ओमजी राजपूत, शालू राजपूत, कमल राजपूत, हिमांशु राजपूत सहित सैकड़ों लोगों पर जातिय हिंसा भड़काने का आरोप लगाये है। तो दूसरी ओर इटावा के दांदरपुर गांव में भागवत कथा के ब्यास मुकुट मणि यादव जिन्होंने अपनी जाति छुपाकर गांव में भागवत करने पहुँचे जहाँ पर मुकुट मणि यादव व उनके सहायकों के साथ बृह्मण समुदाय के लोगों द्वारा सामूहिक तौर पर मारपीट व अपमानित करने पर यादव व बृह्मण समाज आमने सामने आ गये, और सामूहिक रूप से जातिगत हिंसा भड़काते हुये पुलिस बल के वाहनों पर ईट पत्थर फेंक कर तोड़फोड़ करना व शांति व्यवस्था को बिगाड़ने जैसा कृत्य बेहद निर्लज्जता पूर्ण ब्योहार है, उक्त दोनों घटना कृमों में किसी एक जाति समुदाय के वोट बैंक की राजनीति बंदकर करते हुये उच्च स्तरीय न्यायिक टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कर प्रदर्शन कारियों, जातिय संगठनों व राजनैतिक पार्टियों के दोषी व्यक्तियों के बिरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो जिससे क्षेत्र में क़ानून व शांति व्यवस्था बनी रहे!
संवाददाता- सत्य प्रकाश बाजपेई
No comments