बड़कागांव धरना में पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो कट अफ डेट को लेकर NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के खिलाफ जताया अपना समर्थन। बड़कागा...
बड़कागांव धरना में पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो
कट अफ डेट को लेकर NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के खिलाफ जताया अपना समर्थन।
बड़कागांव/हजारीबाग
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के हजारीबाग बड़कागांव मुख्य पथ के तेरह माईल में युवा विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के खिलाफ कट अफ डेट को लेकर दस जून से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा हैं। वही रविवार को डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग पत्र विधायक जयराम महतो को सौंपा इस पर उन्होंने समर्थन जताया। वहीं कंपनी व जिला प्रशासन को आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर साकारात्मक वार्ता करने की बात कही साथ ही उनके बातों को राज्यपाल व निवेदन समिति में पहुंचाने का भरोसा दिया ।
लोगों आगे संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में विस्थापितों को आंदोलन करना पड़ता यह शर्म की बात है प्रबंधन की पूंजी और रैयतों के जमीन पर ही कोई कल- कारखाने व खनन होता है इसको नहीं भूलना चाहिए, वर्तमान में आज इजरायल -इराक की लड़ाई हो या भारत -पाकिस्तान की लड़ाई सभी जमीन के लिए ही हो रहा है ।प्रबंधन के चेताते हुए कहा आज आपके पक्ष में पुलिस प्रशासन,व कुछ लोग हैं तो रैयतों को अनदेखा किया जा रहा एक जैसा समय नहीं रहता आज गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर अपनी बातें कह रहे अगर ये उग्र हुए तो भगतसिंह के रास्ते पर भी चल सकते है और कंपनी के गेट जाम कर सकते हैं। माय और माटी की लड़ाई में पहले माटी को चुनिए। जिसका जमीन घर नहीं है उसका कोई जात- धर्म नहीं होता वे कभी मंदिर तो कभी मस्जिद के बाहर भीख मांगकर जीवन यापन करते हैं इसलिए जमीन बचाने का संघर्ष अपनी पहचान अस्तित्व की लड़ाई इसी तरह मजबूती से लड़ते रहिए हम आप लोग के साथ है। धरना दे रहे लोगों की मुख्य मांग खनन कंपनी द्वारा 2016 में जिनकी उम्र अठारह वर्ष पुरा हुआ उन्हीं को विस्थापन का लाभ दिया जाता है। जबकि अभी वर्तमान समय 2025 में लोगों को विस्थापित किया जा रहा है ऐसे में 25 ,26 वर्ष के युवाओं को विस्थापित का लाभ नहीं मिल पाता है उन्हें कंपनी एकल परिवार का दर्जा भी नहीं देती है तो इन युवाओं का कहना कि हमलोग कहां जाएंगे कंपनी हमलोग को 2016 में ही विस्थापित क्यों नहीं की।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments