FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बच्चों के भविष्य को सर्वोपरि मानते हुए स्कूल भवन निर्माण हेतु स्थल चयन पर हुई चर्चा

बच्चों के भविष्य को सर्वोपरि मानते हुए स्कूल भवन निर्माण हेतु स्थल चयन पर हुई चर्चा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रो...

बच्चों के भविष्य को सर्वोपरि मानते हुए स्कूल भवन निर्माण हेतु स्थल चयन पर हुई चर्चा


परियोजना प्रभावित क्षेत्रों से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थानांतरण को लेकर उपायुक्त ने की बैठक।


हजारीबाग/झारखंड


केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र में चट्टी बारियातू अन्तर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों से विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थानांतरण एवं भवन निर्माण के लिए स्थल चयन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "बच्चों के भविष्य से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जा सकता।" उन्होंने कहा कि शिक्षा ही भविष्य निर्माण का आधार है, अतः विद्यालयों का संचालन किसी भी परिस्थिति में बाधित न हो, यह सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में जहां विद्यालयों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, वहां शीघ्र ही परियोजना क्षेत्र से बाहर समुचित स्थल का चयन कर विद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। स्थल चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वह स्थान विद्यार्थियों की सुगम पहुँच में हो, खासकर जहां ग्रामीण नए सिरे से बसे हों तथा आवश्यक आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि स्थल चयन एवं निर्माण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा अनावश्यक विलंब न हो। इसके लिए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र कार्य आरंभ किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सके। बैठक में भूमि की उपलब्धता, आवागमन की सुविधा तथा भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न संभावित स्थलों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही संबंधित विभागीय पदाधिकारी, सीओ, मुखिया एवं परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे सभी आपस में समन्वय बनाते हुए नए स्कूल व आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया पर काम करेंगे।

बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता संतोष सिंह, प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती, भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, डीईओ, डीएसई, संबंधित केरेडारी सीओ रामरतन वर्णवाल, बीडीओ विवेक कुमार संबंधित क्षेत्रों के मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश साव, महेश प्रसाद साव, जितनी देवी, तापेश्वर साव एवं सभी परियोजना के पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

ब्यूरो  रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close