*लोकेशन* :- *देवास* * रिपोर्टर* :- *इकबाल पटेल* * नवाचार की तरफ बढ़ती देवास पुलिस हर थाने में स्थापित किये क्यू आर कोड* • *क्यू आर कोड स्कै...
*लोकेशन* :- *देवास*
*रिपोर्टर* :- *इकबाल पटेल*
*नवाचार की तरफ बढ़ती देवास पुलिस हर थाने में स्थापित किये क्यू आर कोड*
• *क्यू आर कोड स्कैन कर आम जनता देगी थाने के बारे में अपनी राय*
देवास पुलिस लगातार नवाचार करते हुए पुलिस को जनउपयोगी बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा थानों की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा देवास जिले के समस्त थानों को क्यू आर कोड वितरित किये गये ।
क्यू आर कोड को प्रत्येक थाने के प्रवेश द्वार पर लगाया जायेगा जिससे कि थाने पर आने वाला प्रत्येक नागरिक क्यू आर कोड को स्कैन कर थाने के बारे में अपनी राय दे सके कि उसे थाने पर कैसा महसूस हुआ ।
लोगों द्वारा दि गई राय सीधे पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के पास पहुंचेगी ।
जनता द्वारा दिए गए थानों के अनुभवों को भी मासिक रैंकिंग में शामिल किया जावेगा ।
आने वाले दौर में जनता द्वारा दिये गये अनुभव सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंचेगें जिससे कि पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार अधिक विधिसंवत होगा ।
No comments