हाथरस संवाददाता बिकास चौहान एसपी ने जनता दरबार में सुनी जनसमस्याएं, समस्याओं का कराया निस्तारण, अधिकारियों को दिए निर्देश हाथरस एसपी च...
हाथरस
संवाददाता बिकास चौहान
एसपी ने जनता दरबार में सुनी जनसमस्याएं, समस्याओं का कराया निस्तारण, अधिकारियों को दिए निर्देश
हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ ने अधिकारियों के साथ बीते दिन पुलिस लाइन ने अधिकारियों के साथ जनता दरबार के दौरान जन मानस की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया। वही उन्होंने सामाजिक लोगो से बात कर जनसमस्या का निस्तारण के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर की जानकारी की।
सम्बन्धित को समुचित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाने के महिला हेल्प डैस्क, ड्यूटी रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा रजिस्टरों को अध्याविधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । बैठक में एस आई रितु तोमर, क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशू माथुर, आदि मौजूद रहे।
No comments