आदेशो का उल्लंघन करने की शिकायत पर गोंदिया जिला क्रीड़ा अधिकारी नंदा खुरपडे निलंबित क्रीडावही युवा सेवा संचालनालय द्वारा दिय गए आदेश का प...
आदेशो का उल्लंघन करने की शिकायत पर गोंदिया जिला क्रीड़ा अधिकारी नंदा खुरपडे निलंबित क्रीडावही युवा सेवा संचालनालय द्वारा दिय गए आदेश का पालन नही किये जाने कोलेका जिला क्रीडा अधिकारी नंदा खुरपडे को निलंबित कर दिया गया बताया गया कि नंदा खुरपडे ने खेल व युवा सेवा निदेशालय द्वारा दिय गये आदेशो का पालन किए बिना ही खेल उपकरण की खरीदी के लिए निविदा प्रक्रिया के द्वारा खरीदी होना था जिसमें अधिकारी ने उन आदेशों का उल्लंघन किया निलंबित के आदेश महाराष्ट्र राज्य सहसंचालक सुधीर मोरे द्वारा नागपुर विभाग जिला कोषागार अधिकारी व गोदिया नागपुर आस्था पना विभाग को भेज दिया गया
गोदिया से नरेन्द्र निखारे की रिपोर्ट
No comments