प्रयागराज *भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण (IEC - Information, Education and Communication) श्रेणी मे...
प्रयागराज
*भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण (IEC - Information, Education and Communication) श्रेणी में प्रयागराज को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च पुरस्कार "Best in IEC Team Award of the Year 2024-2025" से नवाज़ा गया है। यह सम्मान इंदौर के BCC सभागार में आयोजित समारोह में श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज द्वारा प्रदान किया गया।*
यह पुरस्कार श्री कृष्ण कुमार मौर्य एवं उनकी समर्पित टीम को महाकुंभ 2025 के दौरान किए गए प्रभावशाली नवाचारों व जनजागरूकता अभियानों के लिए दिया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 07 अलग अलग राज्य के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की थी। जिसमें प्रयागराज के कृष्ण कुमार मौर्य ने प्रथम श्रेणी में इस सम्मान को प्राप्त किया है।
कृष्ण कुमार मौर्य विगत कई वर्षों से राज्य और भारत सरकार के विभिन्न नवाचारों के प्रति आम जन को प्रशिक्षित और जागरूक करते आए है।
जिसके लिए राज्य और केंद्र स्तर पर कई उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है।
इस बार की प्रमुख उपलब्धियाँ:
02 लाख से अधिक घरों में पोस्टकार्ड अभियान: श्रद्धालुओं और आम जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हेतु घर-घर पहुंचाया!
संवाददाता
विजय कुमार मिश्रा
No comments