हमारा भोगांव , हमारी ज़िम्मेदारी स्वस्थ तन, स्वच्छ मन – हमारा संकल्प भोगांव भारतीय जनता पार्टी के गांव बस्ती चलो अभियान क...
हमारा भोगांव , हमारी ज़िम्मेदारी
स्वस्थ तन, स्वच्छ मन – हमारा संकल्प
भोगांव भारतीय जनता पार्टी के गांव बस्ती चलो अभियान के तहत ग्राम दलीपपुर कैलई में विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल परिसर की साफ सफाई की।उन्होंने लोगो को अपने आसपास सफाई रखने के निर्देश दिए।
रविवार को विधानसभा भोगांव के ग्राम दलीपपुर में विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर डा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने सफाई कार्य करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी लोग सफाई अभियान में भाग लें और अपने शहर और मोहल्ले को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। आपका एक कदम स्वच्छता की ओर चलेगा तो आपको देखकर सैकड़ों कदम अपने आप आपके साथ चलेंगे।यदि आपका घर आंगन स्वच्छ रहेगा तो आपके घर बीमारियां नहीं आएंगी।यदि आप लोग अपने आसपास सफाई रखेंगे तो पूरा देश अपने आप स्वच्छ हो जाएगा।
इस अवसर पर कौशलेंद्र सिंह चौहान, अरविंद सिंह तोमर,अखंड प्रताप,रामप्रकाश मौर्या,उमेश चन्द्र सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments