पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महो...

पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिलक महोदय के पर्यवेक्षण में एंव मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना केमरी पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त आरिफ पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम लालानंगला थाना कैमरी जिला रामपुर उम्र करीब 37 वर्ष केश न0 479/21, मु0अ0स0 210/20 धारा 452/354/506 भादवि चालानी थाना बिलासपुर नियत दिनांक 09.05.2025 सम्बन्धित न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामपुर को उसके निज मसकन से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय जनपद रामपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नामः-
आरिफ पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम लालानंगला थाना कैमरी जिला रामपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नामः-
उ0नि0 श्री रोहित कुमार
हे0का0 906 हर्ष शर्मा
का0 1623 रामनिवास
(हिमांशु चौहान)
थानाध्यक्ष
थाना-केमरी, रामपुर
संवाददाता -शंकर सिंह
No comments