* देवास* * रिपोर्ट *इकबाल पटेल* * जलाई जा रही है बे रोक टोक नरवाई सरकारी शख्ती बे असर* किसानों को लम्बे समय से हिदायत देने के बाद भी सरकार...
*देवास*
*रिपोर्ट *इकबाल पटेल*
*जलाई जा रही है बे रोक टोक नरवाई सरकारी शख्ती बे असर*
किसानों को लम्बे समय से हिदायत देने के बाद भी सरकार की सुनवाई नही होना जहां चिंता का विषय है वहीं खेतों में नरवाई जलाए जाने से जमीन अपनी उर्वरक क्षमता खोती जा रही है तो बड़े पैमाने पर प्रदूषण का खतरा बढ़कर जनमानस के लिए समस्या पैदा हो रही है।
नरवाई जलाए जाने की खबरें देवास जिले के तमाम गांवों से लगातार आती रही हैं।
टोंक खुर्द तहसील क्षेत्र में भी किसानों द्वारा खेतों में नरवाई जलाई जा रही है प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों की नींद खुल नही पा रही है।
गांव गांव में किसानों द्वारा अपने-अपने गेहूं की फसले काटने के बाद खेतों में खड़े गेहूं के(खा पे)नरवाई रात्रि के समय खेतों में आग लगाकर जलाई जा रही है।
जहां प्रशासन खेतों में नवाई जलने पर किसानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के आदेश जारी करता है नरवाई जलाने की सेटेलाइट से निगरानी करे जाने की बात कही जाती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पा रहा है। संबंधित विभाग को चाहिए कि जिन खेतों में नरवाई- जलाई जा रही है उन खेतों का निरीक्षण कार्यवाही की जाए ।
नरवाई जलाए जाने से जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है तो जीव जंतु भी आग की चपेट में आ रहें हैं।
खेतों के पड़ोस में बने मकान में आग लगने की संभावना बनी रहती है।
कृषि अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ राजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि
शासन द्वारा सैटेलाइटके माध्यम से निगरानी की जा रही है राजस्व विभाग के निरीक्षक को निर्देशित कर क्षेत्र के गांव गांव के खेतों में पटवारी को पहुंचा कर मौका स्थल का निरीक्षण करवा कर जिन-जिन किसानों ने नरवाई जलाई गई उनका पंचनामा बनाया जाएगा और नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ दंडात्मक कठोर कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं उनके खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करवाए जाने की बात कही।
No comments