FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज मेरा सपना है शहर पश्चिमी में एक एक लाख रुपये हर समूह की महिला कमाएं-सिद्धार्थ नाथ सिंहNews

    मेरा सपना है शहर पश्चिमी में एक एक लाख रुपये हर समूह की महिला कमाएं-सिद्धार्थ नाथ सिंह संघर्ष,मेहनत, लगन और त्याग के बाद माहिलाओं का विश...


 






 मेरा सपना है शहर पश्चिमी में एक एक लाख रुपये हर समूह की महिला कमाएं-सिद्धार्थ नाथ सिंह

संघर्ष,मेहनत, लगन और त्याग के बाद माहिलाओं का विश्वास और भरोसा मोदी योगी सरकार के प्रति बढ़ा- विधायक शहर पश्चिमी

प्रयागराज (भगवतपुर) 2 अप्रैल, 2025.पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कृषि सखी, समूह सखी , विद्युत सखी, बैंक सखी, स्वास्थ्य सखी शौचालय केयर टेकर को सम्मानित करते हुए कहा कि महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए उन्हें अवसर और शक्ति प्रदान करना मेरी प्राथमिकता है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में समान रूप से भाग ले सकें।
आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिला विकास खंड स्तरीय स्वागत समारोह में महिलाओं ने आगे बढ़कर जीवन का अनुभव साझा करते हुए निरुपमा देवी ने कहा कि मेरे पास कमाने का कोई जरिया नहीं था पति घर बैठे थे आजीविका मिशन से जुड़कर चाऊमीन बनाने की एक छोटा उद्योग लगाई हूं तब से जीवन बदल गया हैं। नंदनी निषाद ने कहा समूह से पैसे लेकर रोजगार शुरू किया तो घर में आय आने लगा।आज परिवार खुशहाल हैं।बेबी पटेल ने अपने जीवन की हकीकत बताया कि समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में बदलाव आया हैं मैं यही कहूंगी कि हर बहन को आत्मनिर्भर बनना चाहिए।शिवानी शर्मा ने बीओ के रूप में काम करने के बाद आज मैं दावे के साथ कहती हूँ कि हर बहन को समूह से जुड़ जाना चाहिए, जब समय खराब होता हैं तो जीवन को उठाने के लिए सबसे बड़ा स्तम्भ समूह हैं। 
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन केंद्र भगवतपुर में महिला समूहों को होली की शुभकामनायें तथा सड़ी वितरित करते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की विधानसभा क्षेत्र शहर पश्चिमी। प्रयागराज माफियागढ़ के नाम से जाना जाता था और अब विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए जाना जाता है। मोदी जी ने जब से मुझे यहाँ टिकट देकर भेजा है उन्हीं के मार्गदर्शन और प्रेरणा से मैं विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूँ। आज शहर पश्चिमी में बदलाव दिख रहा हैं। बहनें अपने अधिकार के लिए आगे बढ़ रही हैं।मैंने महिलाओं में एकजुटता लाने और आत्मनिर्भर बन सकें इसीलिए ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान का गठन कराया, समय पर समय एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग के तहत प्रशिक्षण में सिलाई, ब्रेकरी, अगरबत्ती, दोना पत्तल दिलाया और जब मॉडल बन गया तो आपको लाभ मिला साथ महिलाओं में हिम्मत बढ़ी।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मेरा सपना हैं शहर पश्चिमी में एक एक लाख रुपये हर महिला कमाएं. तभी मोदी और योगी का उद्देश्य सफल होंगे।
इस मौके पर वीरेंद्र पासी,प्रीती पटेल, सीमा पाल, शांति निषाद ने विचार रखें फिर शिवानी शर्मा, विद्या पटेल, सपना देवी,रंन्नो सिंह, शकुंतला देवी, ननकी देवी, कविता देवी,सूफिया, ममता पाल, सुमन सिंह, सीमा पाल सहित लगभग दो सौ महिलाओं को पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सम्मानित कर सम्मान बढ़ाया।

 रिपोर्ट -विजय कुमार मिश्रा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close