NTPC केरेडारी ने 67वें वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह में प्रथम पुरस्कार जीता Keredari/Hazaribagh NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना ( KD/CMP...
NTPC केरेडारी ने 67वें वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह में प्रथम पुरस्कार जीता
Keredari/Hazaribagh
NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना ( KD/CMP) ने 67वें वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह 2024 के तहत डम्पर/टिपर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा कार्यक्रम के भव्य समापन समारोह में की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उज्जवल ताह, मुख्य खान निरीक्षक ( CIM) एवं DGMS के महानिदेशक उपस्थित थे। उनके साथ खनन सुरक्षा निदेशालय (DMS) के विशिष्ट अधिकारी और खनन, यांत्रिक एवं विद्युत विभाग के DMS भी मौजूद रहे। समारोह में सीसीएल के CMD और निदेशक, NTPC के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) DVC के कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) सहित हिंदाल्को और टाटा स्टील माइंस के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इसे और गरिमा प्रदान की। NTPC केरेडारी के कर्मचारियों को एक विशेष संदेश में परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने कहा कि यह उपलब्धि परियोजना की सुरक्षा, उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पुरस्कार खदान संचालन में सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है, जिससे केरेडारी में सभी कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और उत्पादक कार्य वातावरण सुनिश्चित हो सके। इस सफलता के लिए विशेष रूप से NTPC के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन)/ CEO (NML) का आभार व्यक्त किया गया. जिनकी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक दृष्टिकोण और व्यावहारिक मार्गदर्शन ने पूरी NML टीम को इस असाधारण उपलब्धि की ओर अग्रसर किया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok: Banty Raj - 9835533100
No comments