FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

आज ग्राम लखीमपुर, तहसील मिलक में जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने घर-घर संपर्क अभियान का किया शुभारंभNews

 आज ग्राम लखीमपुर, तहसील मिलक में जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने घर-घर संपर्क अभियान का शुभारंभ कर और पूरे लखीमपुर ग्राम में कार्यकर्ताओं के सा...



 आज ग्राम लखीमपुर, तहसील मिलक में जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने घर-घर संपर्क अभियान का शुभारंभ कर और पूरे लखीमपुर ग्राम में कार्यकर्ताओं के साथ घूम-घूम कर जनसंपर्क किया, ग्राम के लोगों से मिलकर जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने उनको 8 साल की उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियां का वर्णन कर और जनसंपर्क में लोगों से उनकी समस्याएं जानी, कुछ लोगों से बात करके उन्होंने जानकारी ली की प्रदेश सरकार की चल रही विभिन्न योजनाएं जैसे की राशन का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मन निधि, विधवा पेंशन और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनमानस तक पहुंच रहा है या नहीं, उन्होंने बात करके उनको आ रही समस्याओं के बारे में जाना और उनको अस्वस्थ करा की सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेग और उनको किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी, साथ ही साथ घर-घर लोगों से भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने की बात भी कहीं, जनसंपर्क अभियान में उनके साथ टेकचंद गंगवार, नीतीश कुमार, बंटी गंगवार, गुलजारीलाल गंगवार, प्रकाश गंगवार, विनोद गंगवार, गुलजारीलाल, राजीव कुमार, वीरू गंगवार, सत प्रकाश कुमार, अजय बाबू गंगवार, नंदकिशोर गंगवार, वीरपाल कुमार, योगेंद्र गंगवार, देवराज गंगवार, अमित गंगवार, मुकेश कुमार, दुर्गेश गंगवार, राजीव गंगवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

 संवाददाता 

      शंकर सिंह

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close