FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चंद्रपुर राजुरा पुलिस स्टेशन की कार्रवाई से लूट और मोटरसाइकिल चोरी के अपराधों का खुलासा हुआNews

  महाराष्ट्र  (चंद्रपुर ) राजुरा पुलिस स्टेशन की कार्रवाई से लूट और मोटरसाइकिल चोरी के अपराधों का खुलासा हुआ,,,,  पुलिस थाना राजुरा सीमा दिन...


  महाराष्ट्र  (चंद्रपुर )

राजुरा पुलिस स्टेशन की कार्रवाई से लूट और मोटरसाइकिल चोरी के अपराधों का खुलासा हुआ,,,, 

पुलिस थाना राजुरा सीमा दिनांक 16 मार्च 2025 को रात्रि में सस्ती कोलियरी आर.सी. कार्यालय में अज्ञात लुटेरों ने डब्ल्यूसीएल से रुपये लूट लिए। शिकायतकर्ता सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन टोडे द्वारा प्राइस केबल की चोरी की शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला दर्ज किया गया था।
राजुरा पुलिस ने उक्त डकैती अपराध की गहन जांच करने के बाद, आरोपियों के नाम 
(1) करण इंदुल निशाद,
 (2) दीपक उर्फ अजय राजपूत, 
(3) लॉरेंस उर्फ ​​ईशु जॉर्ज दास,
 (4) सिराज संग्राम बहुरिया और दो विधि संघर्ष लड़कों को गिरफ्तार किया और उन्हें गढ़चिरौली और वर्धा जिलों में मोटरसाइकिल चोरी के 3 मामलों के साथ उक्त डकैती अपराध के लिए गिरफ्तार किया। उजागर हो गया है.
उक्त आरोपियों के पास से एक लाख रुपये चोरी हो गये। क्रमांक केबल सहित अन्य स्थान से चोरी की गई दोपहिया वाहन 
(1) पल्सर एनएस 125 एमएच34-सीजी-0037 क्रमांक 80,000/- रु.
 (2) पल्सर एनएस 200 एमएच12-क्यूएल-6391 नं. 50,000/- रु.,
 (3) सुजुकी एक्सेस मोपेड नंबर नंबर MH32-AW-8378 60,000/- रु. ऐसी कुल 2,90,000/- रूपये की संपत्ति जब्त की गई है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी अनिकेत हिरदे के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने की।

 संवाददाता 

       संजय आर तिवारी 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close