महाराष्ट्र (चंद्रपुर) संवाददाता संजय आर तिवारी अवैध शराब तस्करी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, और दो आरोपी फरार,,,,,, इसके आधार पर स्थानीय ...
महाराष्ट्र (चंद्रपुर)
संवाददाता संजय आर तिवारी
अवैध शराब तस्करी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, और दो आरोपी फरार,,,,,,
इसके आधार पर स्थानीय पुलिस ने 12,91,540 रुपये का माल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों में कोरपना तहसील के नंदाफाटा निवासी खुशाल बांगड़े और बल्लारपुर निवासी पवन जयसवाल शामिल हैं;
पुलिस सावली तहसील के व्याहड निवासी निखिल मंडलवार की तलाश कर रही है।27 मार्च को बेम्बल के परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद चौगुले, जमीरखान पठान, नरेश कोडापे इलाके में गश्त कर रहे थे. शराब तस्करी की सूचना मिलते ही मूला-गोंडपिपरी मार्ग पर नवेगांव भुजला और बेंबला गांव के बीच नाकेबंदी कर दी गई.
शाम 7 बजे सुजुकी इंडिका क्रमांक एमएच 34 सीडी 7116 आती दिखी। पुलिस ने जब उसे रोका और उसकी तलाशी ली तो पीछे की सीट और डिक्की से 2 लाख 91 हजार 540 रुपये की शराब बरामद हुई. पुलिस ने कोरपना तहसील के नंदाफाटा निवासी चालक खुशाल भैयाजी बांगड़े (40) को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि शराब बल्लारपुर के पवन जयसवाल द्वारा सावली के व्याहाड स्थित राज बीयर बार के निखिल मंडलवार को दी जा रही थी.
ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस ने कार और 10 लाख रुपये की शराब जब्त कर ली और पवन जयसवाल और निखिल मंडलवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
यह कार्रवाई थानेदार व परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद चौगुले, कांस्टेबल जमीर खान पठान, नरेश कोडापे आदि ने की है.
संवाददाता
संजय तिवारी
No comments