घूरपुर प्रतापपुर मार्ग 32.74 करोड़ में सड़क बनेगी राम वन गमन मार्ग का सुद्दढ़ीकरण होगा प्रयागराज (बारा/घूरपुर)28 मार्च, 2025...
घूरपुर प्रतापपुर मार्ग 32.74 करोड़ में सड़क बनेगी
राम वन गमन मार्ग का सुद्दढ़ीकरण होगा
प्रयागराज (बारा/घूरपुर)28 मार्च, 2025। त्रेता युग में भगवान राम प्रयागराज आकर महर्षि भारद्वाज से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद जिस मार्ग से होकर चित्रकूट वनवास गए थे, वह मार्ग चार साल लंबी लड़ाई व संघर्ष की प्रतीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय जनता की मांग एवं समाजसेवी दिनेश तिवारी, भाजपा नेता उमेश शुक्ला के अथक प्रयास से घूरपुर से प्रतापपुर क्षतिग्रस्त मार्ग लगभग 28.700 किमी तक लगभग 32 करोड़ 74 लाख रूपये का सड़क सुद्दढ़ीकरण हेतु सयुंक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह ने धनराशि का पत्र जारी किया।
लोक निर्माण विभाग खंड तीन अधिशाषी अभियंता नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि घूरपुर से प्रतापपुर लगभग 28.700 किमी तक पुनः सड़क निर्माण नेशनल हाईवें के तर्ज पर सबसे मजबूत सड़क बनेगी, साथ ही आवश्यकता के अनुसार पुलिया और पानी निकासी नाली भी बनेगी। उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन की जानकारी हैं उसी के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर सड़क का सुद्दढ़ीकरण होगा। समाजसेवी दिनेश तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क निर्माण हेतु धन जारी होने पर जानकारी दी जाती है।
report
Vijay Kumar Mishra
No comments