भोगांव आलू के खुदाई के रुपए मांगने पर दो पक्षों में हुए झगड़े में आरोपियों ने तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।एक की हालत गंभीर होने पर ...

भोगांव आलू के खुदाई के रुपए मांगने पर दो पक्षों में हुए झगड़े में आरोपियों ने तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।एक की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम अकबेलपुर निवासी अभिषेक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि बीती शाम 7 बजे उसका छोटा भाई शिवांशु गांव के ही बिजेंद्र सिंह के घर आलू की खुदाई के रुपए मांगने गया था।इसी बात पर आरोपी गाली गलौज करने लगा।जब उसके भाई ने गाली देने से मना किया तो आरोपी बिजेंद्र सिंह,सतेन्द्र सिंह तथा आकाश कुमार ने उसके भाई को लाठी डंडों व सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया।शोर सुनकर गांव वालों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।घायल अवस्था में भाई को उसने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं दूसरे पक्ष के विजेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि बीती शाम 7 बजे वह अपने घर पर था तभी आलू की खुदाई के रुपए को लेकर गांव के ही सतेन्द्र सिंह,अन्नू,शिवांशु,बालिस्टर सिंह ने गाली गलौज शुरू कर दी।जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए भतीजे आकाश को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
संवाददाता
प्रदीप सैनी
No comments