FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

विस्थापित होकर कुंडलीबागी में बसे 56 परिवारों को कुल 10 प्रकार के बर्तन प्रदान किया गया।

  विस्थापित होकर कुंडलीबागी में बसे 56 परिवारों को कुल 10 प्रकार के बर्तन प्रदान किया गया। बड़कागांव  NML / NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परिय...

 

विस्थापित होकर कुंडलीबागी में बसे 56 परिवारों को कुल 10 प्रकार के बर्तन प्रदान किया गया।


बड़कागांव


 NML / NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने आज परियोजना प्रभावित सिंदवारी गाँव के विस्थापित जो अब कुंडली बागी में बस गए हैं उनके बीच एक विशेष बर्तन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत सिंदवारी से विस्थापित होकर कुंडलीबागी में बसे 56 परिवारों को कुल 10 प्रकार के बर्तन प्रदान किए गए। 



इस वितरण में हॉटपॉट, वाटर फिल्टर, मिक्सर, प्रेशर कुकर, चकला, बेलन, मसाला बॉक्स, स्टील ग्लास, रोटी तवा और चिमटा जैसे बर्तन शामिल थे। विस्थापित ग्रामीणों ने इन बर्तनों को पाकर खुशी जाहिर की और एनटीपीसी को धन्यवाद दिया। इससे पहले भी पकरी बरवाडीह परियोजना के द्वारा नगडी से विस्थापित होकर सुल्ताना में बसे 78 विस्थापित परिवारों को भी रसोई से संबंधित बर्तन वितरित किए गए थे। इस अवसर पर सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कमला राम रजक और कार्यपालक रजनीश कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल को परियोजना प्रभावित समुदाय की बेहतर जीवनशैली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इस तरह के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। एनटीपीसी की यह पहल विस्थापित परिवारों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close