आवेदिका अबीशा पुत्री स्व0 खुर्शीद निवासी मौ0 तकिया कस्बा व थाना केमरी जनपद रामपुर की लिखित तहरीर के आधार बाबत आवेदिका अबीशा उपरोक्त का रिश्त...

आवेदिका अबीशा पुत्री स्व0 खुर्शीद निवासी मौ0 तकिया कस्बा व थाना केमरी जनपद रामपुर की लिखित तहरीर के आधार बाबत आवेदिका अबीशा उपरोक्त का रिश्ता 1.इब्ने अली पुत्र बन्दे अली निवासी ग्राम दर्जीपुरा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर से तय हो जाना तथा आवेदिका अवीशा उपरोक्त के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करना व अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देना व अभियुक्तगण 2.बन्दे अली पुत्र नामालुम 3.परवीन पत्नी बन्दे अली 4.नदीम पुत्र बन्दे अली 5.गुलशन पुत्री बन्दे अली 6.शहनाज पुत्री बन्दे अली निवासीगण ग्राम दर्जीपुरा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर 7. नासिर पुत्र नामालुम निवासी ग्राम दवका थाना शहजादनगर जनपद रामपुर 8. इरफान पुत्र नामालुम निवासी ग्राम माटखेडा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर 9.शमीम जहाँ पत्नी नामालुम नि0 अज्ञात द्वारा दहेज में क्रेटा गाडी की मांग करना मांग पूरी न होने पर शादी तोङ देना तथा गाली गलौज करने के सम्बन्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 -52/25 धारा 69/352/351(1) बीएनएस व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत विवेचना व0उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
आज दिनांक 29.03.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिलक महोदय के पर्यवेक्षण में एंव मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में केमरी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त इब्ने अली पुत्र बन्दे अली निवासी ग्राम दर्जीपुरा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर को प्राइवेट बस अड्डा कस्बा केमरी से समय 12.30 बजे से हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
इब्ने अली पुत्र बन्दे अली निवासी ग्राम दर्जीपुरा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-
व0उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिह
हे0का0 139 पुष्पराज सिह
का0 628 टिंकू कुमार
(हिमांशु चौहान)
थानाध्यक्ष
थाना-केमरी, रामपुर
संवाददाता
शंकर सिंह
No comments