महाराष्ट्र के चंद्रपुर से संवाददाता संजय आर तिवारी मुक्ति फाउंडेशन ने किया आयोजन, समाज में उल्लेखनीय योगदान देनेवाली महिलाएं सम्मानित ,,...

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से
संवाददाता संजय आर तिवारी
मुक्ति फाउंडेशन ने किया आयोजन,समाज में उल्लेखनीय योगदान देनेवाली महिलाएं सम्मानित,,,,,,
चंद्रपुरः मुक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष मंजूश्री कासनगोट्टवार के नेतृत्व में महिला दिवस के अवसर पर समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक किशोर जोरगेवार के हाथों कल्पना पलिकुंडवार को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में विधायक किशोर जोरगेवार, मुक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष मंजूश्री कासनगोट्टवार, प्रा. प्रज्ञा गंधेवार, अधि. क्षमा धर्मपुरीवार सहित मुक्ति फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम
में विधायक किशोर जोरगेवार ने लोगों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर कोरोना काल में काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं और अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में छबू वैरागड़े, सुवर्णा गुहे, संगीता लोखंडे, मेघा मावले, चंदा इटनकर, परवीन स्वान पठान, चैताली नवले, डॉ. भारती दुधानी, दशरथ सिंह ठाकुर, बबनराव अनमुलवार, जयकुमार सिंह, पुरुषोत्तम राऊत, प्रो. रुपाली अवारी, श्रुति ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नम्रता पिटूलवार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नलिनी देशमुख ने किया.
No comments