रामपुर पीलाखार नदी डैम के पास से हिरासत पुलिस मे लिया गयाNews
14.02.2025 को वादिनी श्रीमती निखत W/0 फैजुल नबी मोहल्ला चमारान कस्बा व थाना केमरी जनपद रामपुर मो0 9927329721 की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त शखावत S/0 रियासत अली निवासी मोहल्ला चमारान कस्बा व थाना केमरी जनपद रामपुर द्वारा वादिनी की पुत्री को उठाकर पास मे निर्माणाधीन मकान मे ले जाना तथा बच्ची की पेन्ट उतारकर नाजुक अंगो के साथ छेड छाड करने के सम्बन्ध में दाखिल की थी दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 24/2025 धारा 76/137(2) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट बनाम शखावत S/0 रियासत अली निवासी मोहल्ला चमारान कस्बा व थाना केमरी जनपद रामपुर पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 श्री विपिन कुमार के सुपुर्द की गयी । अब तक की विवेचनात्क कार्यवाही , साक्ष्य सकंलन की कार्यवाही से अभियुक्त शखावत S/0 रियासत अली निवासी मोहल्ला चमारान कस्बा व थाना केमरी जनपद रामपुर द्वारा बलात्कार की श्रेणी (धारा 65(2)/137(2) बीएनएस व 5m/6 पोक्सो अधि0 ) का अपराध होना पाया गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments