* ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-"आपकी कोई हैसियत नहीं, आप US के हथियार पर टिके"* ट्रंप ने जेलेंस्की ...
*
ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-"आपकी कोई हैसियत नहीं, आप US के हथियार पर टिके"*ट्रंप ने जेलेंस्की को मीडिया के सामने मूर्ख राष्ट्रपति कहा, ट्रंप और जेलेंस्की में बहस का स्तर इस कदर बिगड़ गया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति कहने लगे-आप मुझे बोलने का मौका नहीं दे रहे। वहीं ट्रंप ने कहा कि हमने 350 अरब डॉलर यूक्रेन को दिया। बातों ही बातों में ट्रंप ने मीडिया के सामने कह दिया कि आप मूर्ख राष्ट्रपति हैं। आपको समझौता करना ही होगा। ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। वहीं जेलेंस्की ने कहा कि हम कोई युद्ध विराम नहीं मानेंगे। ट्रंप ने जेलेंस्की को मीडिया के सामने ही धमकियां देना शुरू कर दिया है। वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं।
report -Vijay Kumar Mishra
No comments