FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज 31 मार्च, 2025 समृद्ध साहित्य सामाजिक विकास की महत्वपूर्ण आवश्यकताNews

 प्रयागराज 31 मार्च, 2025समृद्ध साहित्य सामाजिक विकास की महत्वपूर्ण आवश्यकता हैl नैतिक और सांस्कृतिक पक्षों के उत्थान तथा जन समस्याओं के समा...



 प्रयागराज 31 मार्च, 2025समृद्ध साहित्य सामाजिक विकास की महत्वपूर्ण आवश्यकता हैl नैतिक और सांस्कृतिक पक्षों के उत्थान तथा जन समस्याओं के समाधान में हिंदी साहित्य ने सदैव मार्ग प्रशस्त किया हैl यह वक्तव्य राज्य सूचना आयुक्त पी एन द्विवेदी ने व्यक्त कियाl वह रविवार को समदरिया स्कूल में साहित्य श्री तथा हुडसा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थेl श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि यथार्थ बोध, सकारात्मक चिंतन और मानवीय मूल्यों की स्थापना में हिंदी कविताएं सदैव प्रासंगिक रही किंतु आज बाजारीकरण के दौर में रचनाकारों के समक्ष चुनौतियां बढ़ी हैंl उन्हें अपने दायित्वों की नैतिकता के प्रति जागरूक रहना पड़ेगाl
कवि सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई lश्रृंगार कवित्री नीलम तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना वहीं समसामयिक कवि संतोष शुक्ल समर्थ ने "दे दो सारी सुख सुविधा ऐ मेरे अभिभावक गण, लेकिन बच्चों को थोड़ा संस्कार सिखा देना " जैसी बहुचर्चित रचना पढ़कर कवि सम्मेलन की नींव रखीl संचालक हास्य व्यंग के शीर्षस्थ रचनाकार अशोक बेशर्म ने " विचार है ना कोई धारा है ,यही अपनी विचारधारा है " के साथ कई रोचक काव्यांश प्रस्तुत कियाl आकर्षण के केंद्र रहे संयोजक कवि आनंद श्रीवास्तव का गीत "नाव कागज की गहरा पानी है ,जिंदगी की यही कहानी है" बहुत सराहा गया l व्यंग्यकार नजर इलाहाबादी की "मिली कुंभ में मोनालिसा गजब सुंदरी लाखों में" रचना ने खूब तालियां बटोरी वहीं "खड़क, त्रिशूल, अस्त्रधारी का स्वागत" नामक रचना पढ़कर ओज कवित्री आयुषी त्रिपाठी ने माहौल को गंभीर बना दियाl इसके अलावा वाराणसी से आए हास्य व्यंग कवि नागेश शांडिल्य, गीतकार जितेंद्र जलज तथा गजलकार कृष्णकांत कामिल की प्रस्तुतियां भी प्रशंसनीय रहींl
अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉक्टर मणि शंकर द्विवेदी तथा आभार ज्ञापन डॉ अंबिका पांडे ने कियाl इस अवसर पर बालकृष्ण पाण्डेय, दिनेश तिवारी,राजेंद्र मिश्रा बबुआन, समाज शेखर, लक्ष्मी शंकर तिवारी, अश्विनी श्रीवास्तव,सत्यभामा मिश्रा, विनय शुक्ल, निर्भय शंकर दुबे, चंद्र शेखर पाण्डेय, लक्ष्मी नारायण शुक्ल, शोभ नाथ शुक्ल, सुधीर द्विवेदी, अमित पाण्डेय, पी के तिवारी, राजेश शुक्ल, रामानंद त्रिपाठी , कमल कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

 report -Vijay Kumar Mishra

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close