NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत 150 हेलमेट वितरित। केरेडारी /हजारीबाग एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना (KD...
NTPC केरेडारी कोयला खनन परियोजना द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत 150 हेलमेट वितरित।
केरेडारी /हजारीबाग
एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना (KDCMP) द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बसारिया साइट ऑफिस चौक पर 150 क्रैश हेलमेट का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में शिव प्रसाद (हेड ऑफ प्रोजेक्ट, KDCMP), सी ओ रामरतन कुमार वर्णवाल (सर्किल ऑफिसर, केरेडारी), एस पी गुप्ता, (अपर महाप्रबंधक), रोहित पाल (हेड ऑफ एचआर, KDCMP), बिक्की ठाकुर पगार थाना प्रभारी (इंचार्ज, पगार ओपी) सहित KDCMP की CSR एवं आरएंडआर टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और दोपहिया वाहन चालकों से हमेशा हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य है और यह पहल स्थानीय समुदाय को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने में सहायक होगी।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों को जिम्मेदारीपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी। स्थानीय लोगों ने NTPC के इस पहल की सराहना की और कहा कि यह अभियान समाज में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments