NML पकरी बरवाडीह परियोजना ने स्थानीय पत्रकारों को कराया कुंभनगरी भ्रमण। Barkagaon/Hazaribagh NML/NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना न...
NML पकरी बरवाडीह परियोजना ने स्थानीय पत्रकारों को कराया कुंभनगरी भ्रमण।
Barkagaon/Hazaribagh
NML/NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने स्थानीय पत्रकारों के साथ अपने रिश्तों को ओर प्रगाढ़ करते हुए चार दिवसीय यात्रा का आयोजन किया। स्थानीय पत्रकारों की टीम को उनके परिवार जनों के साथ सर्व प्रथम कुंभनगरी प्रयागराज ले जाया गया जहाँ पर सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने प्रियजनों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। कुंभ में स्नान के पश्चात सभी माँ विंध्यवासिनी की नगरी विध्यांचल पहुँचे जहाँ पर सभी ने माता का दर्शन किया। यात्रा के तीसरे दिन सभी सांस्कृतिक धरोहर और अध्यात्म की नगरी काशी पहुँचे जहाँ पर इस पौराणिक शहर का सभी ने भ्रमण के साथ साथ ऐतिहासिक मंदिरों का दर्शन भी किया। बनारस पहुँचते ही पत्रकार बंधु घाटों की ओर बढ़े और अस्सी घाट से शुरू हुआ सिलसिला मणिकर्णिका तक जा पहुँचा जहाँ उन्होंने जीवन के अंतिम सत्य को देखा। प्रयाग,विंध्याचल, वारणसी के प्रवास के बाद पूरी टीम अपने घरों के लिए रवाना हुई जहां अपने घर से नज़दीक पडने वाली माँ भद्रकाली मंदिर का भी दर्शन पूजन किया। इस पूरी यात्रा ने सभी के चेहरों पर अध्यात्म, उत्साह और उमंग लौटाई है। सभी ने इस यात्रा के लिए पकरी बरवाडीह प्रबंधन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस टूर से हमने कई सारी यादें, कई लम्हें बटोरी हैं जो आने वाले दिनों में हमारी चेहरों पर मुस्कान लाने की वजह बनेगी।
No comments