बड़कागांव NML पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजन। NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना ने 31 जनवरी 2025 तक कुल 14.48 मिलियन ...
बड़कागांव NML पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजन।
NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना ने 31 जनवरी 2025 तक कुल 14.48 मिलियन मीट्रिक टन कोयला उत्पादन हासिल किया:- GM
1 अप्रैल 2025 से महज़ 3 एमएमटी कोयले को सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा शेष प्रोडक्शन को हम कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से ही ले जाएंगे। :- जीएम फैज तैय्यब
बड़कागांव/हजारीबाग
NML / NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के द्वारा आज सीकरी साइट स्थित अपने कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें परियोजना के प्रमुख फैज तैय्यब और विभागीय प्रमुखों ने स्थानीय मीडिया से संवाद किया। इस सत्र में परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों और सामुदायिक कल्याण पहलों पर चर्चा की गई।
परियोजना प्रमुख ने बताया कि 31 जनवरी, 2025 तक, परियोजना ने कुल 14.48 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कोयला उत्पादन हासिल किया, जो वित्तीय वर्ष के लक्ष्य का 85.15% है। डिस्पैच कुल 3,854 रैक के साथ 85.02% लक्ष्य हासिल कर चुका है। विशेष रूप से, जनवरी 2025 में परियोजना के इतिहास में सबसे अधिक कोयला उत्पादन और ओवरबर्डन रीमुव किया गया है, जो क्रमशः 1.64 MMT और 7.46 MCM है। परियोजना ने कई सम्मान भी प्राप्त किए हैं, जिसमें DGMS के तहत आयोजित पहले अखिल भारतीय खनन सुरक्षा पुरस्कारों में "ओपनकास्ट कोयला (बड़ी क्षमता खदान)" श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा CSR पहलों के लिए GMF गोल्डन पेटल पुरस्कार से परियोजना को सम्मानित किया गया।
इन सबके अतिरिक्त प्रेसवार्ता में परियोजना प्रमुख श्री फ़ैज तैय्यब के द्वारा यह बताया गया कि 1 अप्रैल 2025 से महज़ 3MMT कोयले को सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा शेष प्रोडक्शन को हम कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से ही ले जाएंगे।
परियोजना द्वारा महज़ 3MMT सड़क मार्ग से परिवहन करने से आस पास के इलाकों में सड़क मार्ग से हो रहे प्रदूषण कम होंगे और निश्चित तौर पर आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी।
परियोजना प्रमुख ने यह भी बताया कि हमने हाल ही जनवरी में बानादाग रेलवे साइडिंग से 20,000वें रैक हमने डिस्पैच किया है जो हमारे लिए गौरव की बात है।
CSR के दृष्टिकोण से, परियोजना ने अपनी शुरुआत से अब तक 862 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया है, जिससे 83,000 से अधिक लोगों को लाभ हुआ है, और स्थानीय समुदायों के लिए विभिन्न आजीविका और सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें आधुनिक कृषि में प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास और स्थानीय गांवों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार शामिल हैं।
प्रेस मीट का समापन एक प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें श्री तैयब ने खनन संचालन, पर्यावरणीय चिंताओं और CSR प्रयासों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने मीडिया की भूमिका की सराहना की और परियोजना के क्षेत्रीय विकास में योगदान पर बल दिया। अंत में, परियोजना प्रमुख ने पत्रकारों को आभार स्वरूप क्रैश हेलमेट और मिठाई के पैकेट प्रदान किए। उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि उनके समर्थन से पकरी बरवाडीह स्थानीय क्षेत्र और पूरे राष्ट्र के विकास और समृद्धि में योगदान महत्वपूर्ण योगदान देगा।
इस दौरान परियोजना प्रमुख के अलावा GM इंफ्रा एस.के. दुबे, अपर महाप्रबंधक अमित अस्थाना, आमुदाला प्रताप, प्रशांत सिंह, चंद्रशेखर और पीआरओ दिलीप ठाकुर सहित एनटीपीसी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments