भोगांव सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम के तहत पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगियों ...

भोगांव सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम के तहत पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजई छात्राओं को चेयरमैन नेहा तिवारी तथा नवोदय प्राचार्य आर के यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नवोदय विद्यालय द्वारा कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम,रितिका ने द्वितीय तथा इकरा व रुचि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबंध प्रतियोगित में अंजली ने प्रथम,नेहा ने द्वितीय,श्रष्टि तथा नंदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कला प्रतियोगिता में उम्में कुलसुम ने प्रथम,दुर्गा में द्वितीय,फातिमा तथा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अतिरिक्त मेधावी छात्रा युविका, अनुशासित छात्रा निशा,जिला स्तर खेल में प्रतिभाशाली छात्रा दीक्षा,भाषण में विशेष पुरस्कार कक्षा 6 की छात्रा खुशी को दिया गया।कला में सांत्वना पुरस्कार अनन्या तथा लकी को प्रदान किया गया।सभी को चेयरमैन नेहा तिवारी,नवोदय प्राचार्य आर के यादव,प्रधानाचार्य गार्गी मिश्रा,मोहम्मद तारिक खान ने मेडल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर आरती यादव,साधना यादव,रितिका सिंह,रति सिंह,सचेंद्र अधोलिया आदि लोग उपस्थिति रहे।
संवाददाता -प्रदीप सैनी
No comments