मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण )के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किये वितरित महोबा राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रो...
मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण )के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किये वितरित महोबा राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार राकेश कुमार राठौर ''गुरु'' की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में केंद्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा प्रचलित विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं /जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, जन शिकायतों के निस्तारण,आकांक्षात्मक जनपद, विकास खंडों की कार्य योजना, जनपद में राजस्व संग्रह जीएसटी, आबकारी, स्टांप, परिवहन, खनन) की स्थिति एवं वृद्धि हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में माननीय मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो तो उसका त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाए तथा ट्रांसफार्मर ख़राब होने पर 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदला जाए। और कहा कि हर गौशाला में वृक्षारोपण करवाया जाए और गौशालाओं का निर्माण कार्य कराया जाये तथा सभी गौशालाओं में हरा चारा पानी भूसा की व्यवस्था की जाए तथा दैवीय आपदा से पीड़ित लोगों को तत्काल राहत दी जाए।उन्होंने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मंडी समिति के द्वारा निर्मित जो भी रोड 08 वर्ष पुराने हैं उनकी मरम्मत कराकर गड्ढा मुक्त कराएं। जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर नल योजना के तहत खोदी गई पाइप लाइन से जो रोड क्षतिग्रस्त हुई है, उन रोडो का तुरंत मरम्मत कार्य कराया जाए। उधान अधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि हाईटेक नर्सरी में नई पौध के पेड़ किसानों को दिए जाएं तथा स्ट्रॉबेरी पौध की खेती के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। बिजली विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के साथ सरलता पूर्वक व्यवहार किया जाए तथा उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए ।मंत्री नें सभी अधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी विरासत के मामले हैं उनको तुरंत निस्तारित कराएं।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा की कटी हुयी पुलियों की मरम्मत तथा क्षतिग्रस्त पुलियों का नया निर्माण कराया जाये तथा सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सप्ताह में एक बार एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण अवश्य करायें तथा जनपद में स्थापित सभी हेल्थ एटीएम चालू कराएं । उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि हर पात्र कृषक को किसान सम्मान निधि का लाभ जरूर दिया जाए, इस कार्य में कोई भी लापरवाही ना की जाए। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना अंतर्गत पाइप लाइन डालने में जो भी सड़क खराब हुई है उन्हें तत्काल बनवाया जाए। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 14 पर्यटन स्थल पर जल्द कार्य प्रारंभ करवाया जाए।उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक टाइम से विद्यालय में उपस्थित होने चाहिए तथा स्कूल में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जाए और बच्चों को समय पर मिड डे मील दिया जाए तथा उसकी गुणवत्ता भी समय-समय पर चेक करते रहें। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण )के तहत लाभार्थियों को आवास के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर विकास भवन सभागार में माननीय मंत्री की उपस्थिति में जनपद का स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी नें जनपद के युवा कलाकारों को सम्मानित किया तथा पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि युवा कलाकारों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों के प्रमाण पत्र, गोद भराई, उद्यमिओं को श्रण वितरण, कृषि विभाग के द्वारा ट्रैक्टर, कोई क्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी श्री हरेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश, एडीम नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, डी डी ओ पंकज यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments