FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चंद्रपुर स्थाननीय अपराध शाखा टीम की बड़ी कामयाबीNews

महाराष्ट्र (चंद्रपूर ) संवाददाता   संजय आर तिवारी  स्थाननीय अपराध शाखा टीम की बड़ी कामयाबी,इतना नशीला पदार्थ कहा से आया चंद्रपुर जिले में अव...



महाराष्ट्र (चंद्रपूर )

संवाददाता  संजय आर तिवारी 

स्थाननीय अपराध शाखा टीम की बड़ी कामयाबी,इतना नशीला पदार्थ कहा से आया

चंद्रपुर जिले में अवैध ड्रग्स बेचने वाले आईएसएम के एक चार पहिया वाहन सहित नौ लाख चालीस हजार सात सौ साठ - रु.  एमडी  का (मेफोड्रोन) पाउडर जब्त किया गया
 
 मुमक्का सुदर्शन, पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर, चंद्रपुर जिले में।  चंद्रपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में चंद्रपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थ और शराब बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है.  इस अभियान में पुलिस अधीक्षक मो.  चंद्रपुर पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावर के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम का गठन किया है और उक्त टीम के माध्यम से अवैध ड्रग डीलरों की निशानदेही पर कार्रवाई की जा रही है.
 आज दिनांक 19/02/2025 को स्थानीय अपराध शाखा टीम को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि इसाम नाम दीपक आसवानी, निवासी।  सिंधी कॉलोनी, रामनगर चौक, चंद्रपुर में दो आईएसएम, एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी चार पहिया वाहन क्रमांक एमएच, जो दीपक आसवानी का है।  34 बी.वी.  4447 में एमडी (मेफोड्रोन) पाउडर को बगलखिड़की से रय्यतवारी क्षेत्र चंद्रपुर तक ले जाया जाएगा और बेचा जाएगा।  सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम को रवाना किया गया और रयातवाड़ी इलाके के निमवाटिका इलाके में जाल बिछाया गया.  (मेफोड्रोन) पाउडर कीमत एक लाख चालीस हजार सात सौ साठ रुपये के अलावा एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी चार पहिया वाहन जिसका नंबर एमएच है।  34 बी.वी.  4447 कीमत आठ लाख रूपए कुल रूपये नौ लाख चालीस हजार सात सौ साठ रुपए/प्रकरण की जानकारी मिली है।  रामनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया.
 आरोपियों के नाम:
 - 1) मालू उर्फ ​​नसीब आरिफ खान, उम्र 28 साल, निवासी।  रज़ा चौक, बगलखिड़की, चंद्रपुर
 2) दीपक अशोक कुमार आसवानी, उम्र 32 साल, निवासी।  सिंधी कॉलोनी, रामनगर चौक, चंद्रपुर 3) जमीर शब्बीर शेख, उम्र 22 साल, निवासी।  बगलखिड़की, चंद्रपुर
 यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक महेश कोंडावर के नेतृत्व में की गई.

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close