FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चंद्रपुर विधायक किशोर जोर्गेवार द्वारा छात्रों का सम्मानNews

विधायक किशोर जोर्गेवार की पहल पर आयोजित शिविर के प्रशिक्षित छात्रों ने छड़ी प्रदर्शन के माध्यम से शिवरायण को श्रद्धांजलि दी*  छत्रपति शिवाजी...



विधायक किशोर जोर्गेवार की पहल पर आयोजित शिविर के प्रशिक्षित छात्रों ने छड़ी प्रदर्शन के माध्यम से शिवरायण को श्रद्धांजलि दी*

 छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक किशोर जोर्गेवार की पहल पर डंडे का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने प्रभावी प्रदर्शन किया. छात्रों ने छत्रपति शिवाजी महाराज को सलाम किया, जो अपनी युद्ध कौशल के साथ-साथ अपनी लाठी कौशल के लिए जाने जाते थे। विधायक किशोर जोर्गेवार ने इन सभी छात्रों को 'अम्मा का टिफिन' देकर सम्मानित किया.
 लुप्त हो रहे इस खेल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक किशोर जोर्गेवार काम कर रहे हैं। इस उद्देश्य से उन्होंने नेहरू विद्यालय में लाठी-काठी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कोच मेघा राहुल मुधोलकर ने लगभग 30 युवाओं को प्रशिक्षण दिया। विधायक किशोर जोर्गेवार ने कहा कि यह शिविर जारी रहेगा.
 शिव जयंती के अवसर पर आज छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जैसे ही विधायक किशोर जोर्गेवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, छात्रों ने लाठी-काठी का प्रदर्शन किया और छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक किशोर जोर्गेवार ने विद्यार्थियों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया.
 छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शन शिव की युद्ध तकनीक का उत्कृष्ट प्रदर्शन था। नई पीढ़ी को छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम, उनकी युद्ध तकनीक और वीरता को आत्मसात करने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विधायक किशोर जोर्गेवार ने कहा, इस प्रशिक्षण के कारण छात्रों में आत्मरक्षा कौशल विकसित होगा और उनमें आत्मविश्वास आएगा।

 संवाददाता- संजय तिवारी 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close