* *लैंगिक आसमानता के लिए आजादी किशोरी मंच को दिया गया प्रशिक्षण* चरखारी ( महोबा) किशोरियों के नेतृत्व विकास और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए द...
**लैंगिक आसमानता के लिए आजादी किशोरी मंच को दिया गया प्रशिक्षण*
चरखारी ( महोबा) किशोरियों के नेतृत्व विकास और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न लोकपथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज़ादी किशोरी मंच की लीडर किशोरियों के लिए दो दिवसीय नेतृत्व एवं सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अनिल गेस्ट हाउस में किया गया।
प्रशिक्षण में चरखारी विकासखंड के 11 गांवों की 60 किशोरियों ने भाग लिया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को नेतृत्व क्षमता, माहवारी स्वच्छता, सूचना एवं लर्निंग केंद्र संचालन की जानकारी , समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना था।
इस दौरान फील्ड समन्वयक अपर्णा त्रिवेदी ने माहवारी स्वच्छता और उससे जुड़ी भ्रांतियोंको दूर करने के लिए समूह चर्चा कराई गई एवं किशोरियों को बताया कि माहवारी के दौरान क्या करें और क्या न करें।
परियोजना समन्वयक दीपक सिंह ने खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों की झिझक दूर करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण में फील्ड समन्वयक ब्रजेन्द्र ने आज़ादी किशोरी मंच और सूचना एवं लर्निंग केंद्र संचालन की विस्तृत जानकारी दी, जिससे किशोरियाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता के प्रति जागरूक हो सकें। सचिव राजेंद्र निगम ने किशोरियों को नेतृत्व कौशल सिखाने के साथ-साथ साथी एप के उपयोग की जानकारी दी, जिससे वे डिजिटल माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्राप्त कर सके
No comments