FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोंगाव क्रिकेट क्लब और एल एस इण्टर कॉलेज क्लब के मध्य खेला गयाNews

 भोगांव ग्राम परसादपुर मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला भोंगाव क्रिकेट क्लब और एल एस इण्टर कॉलेज क्लब के मध्य खेला गया। एल एस कॉ...


 भोगांव ग्राम परसादपुर मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला भोंगाव क्रिकेट क्लब और एल एस इण्टर कॉलेज क्लब के मध्य खेला गया। एल एस कॉलेज क्रिकेट क्लब के कप्तान किशन प्रजापति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।शानदार प्रदर्शन पर पॉपी कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार मिला। एल एस कॉलेज क्रिकेट क्लब की टीम ने 107 रनों से जीत हासिल कर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
          मैच का शुभारंभ ग्राम प्रधान विनय शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।एल एस कॉलेज क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 200 रन बनाए। टीम की ओर से पॉपी ने सर्वाधिक 56 रन,अब्दुल ने 53,चन्दन ने 30,विकास ने 25 रन तथा विवेक ने 20 रनों का योगदान दिया।जवाब में खेलने उतरी भोंगाव क्रिकेट क्लब की टीम 93 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई।टीम की ओर से ऋषभ ने 23, प्रवल ने 22, रन बनाए।शानदार प्रदर्शन पर पॉपी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिनेश प्रधान ने दिया।मैच में आंखों देखा हाल गौरव श्रीवास्तव तथा भूप सिंह राजपूत ने निभाई।स्कोरिंग की भूमिका युवराज ने निभाई।इस मौके पर सुनील कुमार,रमेश चन्द्र,विमल राजपूत,किशन प्रजापति,अतुल राजपूत,सुमित दुवे,शिवम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

 report 
      Pradeep Saini

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close