FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सरसई द्वारा गुम व चोरी हुए मोबाइलों को लेकर लागतार कार्यवाही जारीNews

 सरसई द्वारा गुम व चोरी हुए मोबाइलों को लेकर लागतार कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य मैं जनवरी माह मैं गुम हुए दो टेक्न...

 सरसई द्वारा गुम व चोरी हुए मोबाइलों को लेकर लागतार कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य मैं जनवरी माह मैं गुम हुए दो टेक्नो कंपनी के 25000 रुपये कीमती मोबाइल आवेदक सुनील वंशकार और करण सिंह के गुम हो गए थे जिसकी रिपोर्ट उक्त आवेदकों द्वारा थाना सरसाई मैं की गई थी उसके बाद थाना प्रभारी सरसई व स्टाफ द्वारा सी ईआई आर पोर्टल के माध्यम से सर्च कर उक्त गुम मोबाइल आवेदकों को सुपुर्द  किया गया । आवेदक सुनील और करण सिंह ने इसके लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया और थाना सरसई स्टाफ का आभार व्यक्त किया 
उक्त कार्यवाही में– थाना प्रभारी सरसई S i नरेंद्र सिंह , प्र.आर. १४० रवि दुबे आर विवेक , कुलदीप की सराहनीय भूमि
।। दतिया पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर ।।

 संवाददाता -आलोक शुक्ला

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close