महाराष्ट्र (चंद्रपूर ) संवाददाता संजय आर तिवारी कोंढा फाटा चौक का नाम बदलकर "छत्रपति शिवाजी महाराज चौक" और "भद्र...
महाराष्ट्र (चंद्रपूर )
संवाददाता
संजय आर तिवारी
कोंढा फाटा चौक का नाम बदलकर "छत्रपति शिवाजी महाराज चौक" और "भद्रावती कोयला खदान मजदूर संघ" की स्थापना हुई
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर आज 19 फरवरी 2025 को भद्रावती तालुका के कोंढा फाटा चौक का नाम बदलकर "छत्रपति शिवाजी महाराज चौक" कर दिया गया।
साथ ही, भद्रावती क्षेत्र में कोयला खदान श्रमिकों के न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए "भद्रावती कोयला खदान मजदूर संघ" की स्थापना की गई।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाजपा इंजीनियर सेल के राज्य कार्यकारिणी सदस्य, वेक-अप चंदा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और राज्य इंजीनियर्स एसोसिएशन के चंद्रपुर जिला अध्यक्ष इंजी. जगदीश लावड़िया के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर मिथुन गोंडे, विकास तिवारी, सूरज लवाड़िया, विशाल धरावत, शेषनाथ यादव, सुमित थेरे, श्रीकांत बोनागिरी, ओंकार उपलांचीवार, अक्षय गदाई, ईश्वर लवाड़िया, रितिक राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग
यह पहल कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों को एक मजबूत संगठन प्रदान करेगी, जो उनके अधिकारों और अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेगी।
इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments