FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बुंदेलों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलिNews

              बुंदेलों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि शहीद राकेश चौरसिया की समाधि पर की श्रद्धांजलि सभा महोबा शहीद राकेश चौरसिया के ...



             बुंदेलों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीद राकेश चौरसिया की समाधि पर की श्रद्धांजलि सभा महोबा शहीद राकेश चौरसिया के समाधि स्थल पर पहुंच कर बुंदेलों ने आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 40 जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जो 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। साथ ही बुंदेलों ने दो मिनट मौन रखकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

पुलवामा शहीदों को नमन करते हुए बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने कहा कि आज उनकी छठवीं बरसी है। पुलवामा आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। पूर्व फौजी कैप्टन देवीदीन यादव व कमांडो रविन्द्र सिंह ने उन दुखद क्षणों का स्मरण करते हुए कहा कि आज ही के दिन सीआरपीएफ के करीब 2500 जवान 78 वाहनों के काफिले में श्रीनगर जा रहे थे, तभी जैश ए मोहम्मद संगठन के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से लदी कार से काफिले के एक वाहन में टक्कर मार दी और 40 जवान शहीद हो गए लेकिन इन शहीदों की तेरहवीं से पहले ही भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण केन्द्र पर एयर स्ट्राइट कर बदला ले लिया था। साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तान को अपने सबसे प्रमुख व्यवसायिक देशों (मोस्ट फेवर्ड नेशन्स) की सूची से भी हटा दिया था। उसके बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अलग-थलग पड़ गया।
श्रद्धांजलि सभा में शहीद राकेश के भाई सुरेश चौरसिया, दिलीप जैन, अवधेश गुप्ता, डा. देवेन्द्र पुरवार, सिद्धे सेन, मनीष जैदका, प्रेम, महेंद्र, जागेश्वर चौरसिया, नीरज पुरवार, गया प्रसाद, सुधीर दुबे, अच्छे लाल, सत्येन्द्र गुप्ता व भीष्म देव सेन आदि मौजूद रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close