'मां विंध्यवासिनी कॉलेज के प्रांत से चयनित दो प्रशिक्षु को महाराष्ट्र किया रवाना हजारीबाग अशोक राणा पदमा प्रखंड स्थित 'मां विं...
'मां विंध्यवासिनी कॉलेज के प्रांत से चयनित दो प्रशिक्षु को महाराष्ट्र किया रवाना
हजारीबाग
अशोक राणा
पदमा प्रखंड स्थित 'मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन' के दो प्रशिक्षु संजना कुमारी एवं श्वेता कुमारी प्रो. अविनाश कुमार के निर्देशन में झारखंड प्रांत से चयनित होकर गुरुवार को अमरावती महाराष्ट्र के लिए प्रस्थान किया गया।जिन्हें 46वें सीनीयर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 22 से 24 फरवरी 2025 को शामिल होना है। महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदा किया। बताया गया कि इस चैंपियनशिप के लिए झारखंड के कुल 18 महिला तथा 18 पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें महाविद्यालय में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों प्रतिभागियों ने अपना स्थान सुरक्षित कराया। बताते चलें कि विगत नवंबर 2024 में होने वाले 14 वें ईस्ट जॉन्स सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में महाविद्यालय से सात प्रशिक्षुओं ने भागीदारी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। प्रशिक्षुओं के इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन के संस्थाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार मेहता तथा निदेशक रवि प्रकाश का लगातार सहयोग एवं प्रोत्साहन रहा है।
No comments