अवैध कोयला खनन पर टंडवा इंस्पेक्टर एवं सी ओ ने चलाया बुलडोजर टंडवा झारखंड अमेरिका कुमार दास की रिपोर्ट। टंडवा: इन दोनों टंडवा थाना प्रभ...
अवैध कोयला खनन पर टंडवा इंस्पेक्टर एवं सी ओ ने चलाया बुलडोजर
टंडवा झारखंड
अमेरिका कुमार दास की रिपोर्ट।
टंडवा: इन दोनों टंडवा थाना प्रभारी उमेश राम और टंडवा अंचल अधिकारी विजय दास के नेतृत्व में टंडवा क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन कार्यों के ऊपर लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इधर टंडवा केरेडारी थाना क्षेत्र सीमांत स्थित सिसई शिझुआ गांव के जंगल में अवैध रूप से कोयला निकालकर कुआं जैसा खाद्यान्न बनाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा थाना प्रभारी उमेश राम और टंडवा अंचल अधिकारी विजय दास के गठित टीम के द्वारा अवैध रूप से संचालित खनन के ऊपर चलाया बुलडोजर। आपको बताते चले की पिछले एक सप्ताह पहले अंचल अधिकारी विजय दास के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त माइंस को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद कुछ लोगों ने फिर कोयला निकल कर उसे कुआं जैसा खदान बनाया जा रहा था। इस मौके पर टंडवा पुलिस दलबल के साथ उपस्थित थे।
No comments