NTPC / PB ने सीकरी पंचायत में लगाया नेत्र जांच शिविर, जिसमें 80 लोगों की जांच में 23 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की आवश्यकता प...
NTPC / PB ने सीकरी पंचायत में लगाया नेत्र जांच शिविर,
जिसमें 80 लोगों की जांच में 23 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की आवश्यकता पाई गई।
बड़कागांव
बड़कागांव के सीकरी पंचायत भवन में पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के तत्वावधान में जागृति महिला संघ के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुखिया प्रभु महतो ने किया। इस अवसर पर प्रभु महतो ने कहा कि आंख सबसे बड़ा धन है। आंख है तो जीवन है, इसलिए आंख की सुरक्षा सबसे प्राथमिकता होनी चाहिए। इसीलिए आंख की सुरक्षा के लिए यह नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए। जिसमे गांव के नाम सिकरी, चमगढा, महटीकरा जमुनियाडीह, अपर मोहडर और चेपाकलां सामिल हैं।
NTPC के सौजन्य से यह नेत्र जांच का कार्य लोकनायक जयप्रकाश आई हॉस्पिटल चौपारण के चिकित्सकों द्वारा किया गया, जिसमें 80 लोगों की आंखों की जांच की गई। इस जांच में 23 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की आवश्यकता पाई गई। बता दें कि इनका ऑपरेशन लोक नायक जय प्रकाश आई हॉस्पिटल चौपारण में किया जाएगा। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह इन चिन्हित लोगों के इलाज, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, दवाई और चश्मे का खर्च उठा रही है।
NTPC के CSR विभाग की ओर से यह आँख जांच शिविर लगाया गया। ऐसे शिविर कुल 8 पंचायत में फरवरी तक लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह अपने कार्य क्षेत्र के समुदाय के विकास के लिए तत्पर है। इस मौके पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी कमला राम रजक, अन्य NTPC के आधिकारी एवं अस्पताल के अधिकारीगण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments