NTPC CB & KD के मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य शिविर में 117 का फ्री जांच। Keredari/Hazaribagh NTPC के केरेडारी कोयला खनन परियोजना की CSR...
NTPC CB & KD के मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य शिविर में 117 का फ्री जांच।
NTPC के केरेडारी कोयला खनन परियोजना की CSR टीम एवं NTPC की मेडिकल टीम ने सामाजिक दायित्व के तहत मिडिल स्कूल उरदा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं उपचार उपलब्ध था। जिसमे कुल 117 छात्र-छात्राओं ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य, पोषण स्तर, नेत्र व दंत स्वास्थ्य सहित विभिन्न पहलुओं पर जांच की। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता और पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई, जिससे वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने एनटीपीसी की इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए एक आवश्यक कदम बताया। NTPC Keredari की CSR टीम ने आश्वस्त किया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र के बच्चों एवं समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
NTPC का यह प्रयास न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
No comments