NML/NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना ने मनाया सिकरी साइट ऑफिस में 76वें गणतंत्र दिवस। बड़कागांव परियोजना द्वारा अपनी सीकरी साइट कार्यालय म...
NML/NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना ने मनाया सिकरी साइट ऑफिस में 76वें गणतंत्र दिवस।
बड़कागांव
परियोजना द्वारा अपनी सीकरी साइट कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई जहाँ पर लाह की चूड़ियाँ, मसरूम, विभिन्न प्रकार के मसाले, कई तरह के साबुन, सुंदर सोहाई चित्रकला जैसी कई चीज़ें स्टॉल के माध्यम से बेची गई। इन स्टॉलों पर परियोजना प्रभावित गांवों के लोग थे जो अपने उत्पाद को कर्मचारियों और अन्य लोगों को गर्व के साथ मुहैया करवा रहे थे। इन उत्पादों के लिए परियोजना द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ साथ पूर्ण आर्थिक सहयोग दी जा रही है जिससे गाँव वाले हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे साबुन, मसाले, लाह चूड़ियाँ और सोह्राई पेंटिंग्स के साथ साथ मशरूम उगा रहे हैं। इन उत्पादों के निर्माण से जहाँ गाँव वाले सशक्त और आत्मनिर्भर हो रहे हैं वहीं उनकी जीवनशैली में भी सुधार आ रहा है।
परियोजना के समर्थन से अब ये आस पास की बाज़ारों में भी अपने सामान को बेच पाएंगे जिससे ये अपने परिवार का बेहतर रूप से भरण पोषण कर सकेंगे। कार्यक्रम में फैज तैय्यब, प्रोजेक्ट प्रमुख और तज़ीन फैज, जागृति महिला संघ की अध्यक्षा मौजूद रही और दोनों ही लोगों ने गाँव वालों को पूरी लगन और मेहनत से प्रशिक्षण लेकर उत्पादन करने के लिए सराहा। प्रदर्शनी के माध्यम से भारी संख्या में कर्मचारियों ने ख़रीदारी की और उत्पादकों को धन्यवाद कहा।
गणतंत्र दिवस के विशेष मौक़े पर दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक तिपहिया वितरित किए।
पकरी बरवाडीह कोयला खनन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परियोजना प्रभावित क्षेत्र के 8 दिव्यांग जनों के बीच परियोजना प्रमुख फैज़ तय्यब एवं जागृति महिला संघ के अध्यक्ष तज़ीन फैज़ के हाथों मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।
मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पंकज कुमार दास कंडाबेर, तीर्थनाथ महतो मोहटीकरा, प्रकाश राणा गर्री कलां, एमडी मुमताज राय मोहल्ला बड़कागांव, रोहित सोनी बड़कागांव, राबिया खातून कनकी डाडी, समसूल हक कनकी डाडी, एमडी इसराइल बलिया को दिया गया। इन सभी को मोटराइज्ड साइकिल मिलने पर बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि ट्राई साइकिल मिलने से जीवन में सुगमता आएगी। और अब हमलोग भी घुम सकते हैं। एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख तथा वरिष्ठ पदाधिकारी कमला राम रजक , मानव संसाधन अधिकारी अमित अस्थाना, सहित अन्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
यह पहल पकरी बरवाडीह की सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर में सुधार और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments