NML/NTPC के सौजन्य से गुरगुटिया में 100 कंबल किया गया वितरण सामुदायिक विकास की कार्यों से जुड़े रहना एनटीपीसी की पहली प्राथमिकता :- परिय...
NML/NTPC के सौजन्य से गुरगुटिया में 100 कंबल किया गया वितरण
सामुदायिक विकास की कार्यों से जुड़े रहना एनटीपीसी की पहली प्राथमिकता :- परियोजना प्रमुख फ़ैज तैय्यब।
केरेडारी/ हजारीबाग
केरेडारी NML/ NTPC पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल माइंस के सौजन्य से परियोजना प्रभावित पंचायत बारियातु के गुरगुटीया गांव में परियोजना प्रमुख फ़ैज तैय्यब ने सामुदायिक विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों को सलाह दी है कि वे जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के प्रयास में निरंतर सक्रिय रहें। वही आर एंड आर विभाग के अपर महा प्रबंधक प्रशांत सिंह के निर्देश पर दिन बुधवार को पंचायत बारियातु के गुरगुटीया में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में NML और CSR के तहत वार्ड संख्या 03 वार्ड सद्स्य मीना देवी, समाजसेवी बालेश्वर साव, पत्रकार अशोक राणा, अशोक बंटी राज के नेतृत्व में जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच 100 वृद्ध लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान NTPC पकरी बरवाडीह सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कमला राम रजक, NTPC के कार्यपालक अर्चना कुमारी, रजनीश कुमार, बजरंगी कुमार, सतीश कुमार कुलदीप ओझा सहित अन्य अधिकारीयों के देखरेख में वितरण किया गया।
वृद्धजनों ने कार्यक्रम के दौरान कंपनी के अधिकारियों से आग्रह किया कि इस प्रकार की सामुदायिक विकास की पहल को जारी रखा जाए और गांव की अन्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाए। उनका कहना था कि गांव में कई विकास कार्यों की आवश्यकता है और इस प्रकार के कार्यों से ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। स्थानीय लोगों ने कंपनी की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा जताई। इस नेक कार्य से सभी वृद्ध महिला एवं वृद्ध पुरुष के चेहरे पर खुशी की झलक दिखा सभी ने NTPC के प्रति अपना आभार प्रकट किया । इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें।
ब्यूरो रिर्पोट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments