FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांव तहसील अभिभाषक परिषद के वर्ष दो हजार पच्चीस के चुनाव के लिए News

  भोगांव तहसील अभिभाषक परिषद के वर्ष दो हजार पच्चीस के चुनाव के लिए प्रतिष्ठा के पदों अध्यक्ष महासचिव के लिए एक एक अधिवक्ता ने नामांकन पत्र...

 

भोगांव तहसील अभिभाषक परिषद के वर्ष दो हजार पच्चीस के चुनाव के लिए प्रतिष्ठा के पदों अध्यक्ष महासचिव के लिए एक एक अधिवक्ता ने नामांकन पत्र दायर किए हैं जबकि कोषाध्यक्ष पद पर दो अधिवक्ताओं ने नामांकन कर आमने की लड़ाई निश्चित हो गई है।पहले दिन कुल 11 बकीलों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
शुक्रवार को तहसील अभिभाषक परिषद के वर्ष दो हजार पच्चीस के नए पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया के नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई।प्रतिष्ठा के पद अध्यक्ष पद के लिए प्रबोध विक्रम सिंह,महासचिव पद के लिए संजय कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष के लिए अमरेंद्र कुमार वर्मा ब धनवेश कुमार पाल ने पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए कुलदीप दुवे एवं सहसचिव पद के लिए अनिल कुमार यादव ने अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र वरिष्ठ समिति एव चुनाव समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र तिवारी को दिए।
इस संबंध में वरिष्ठ के सदस्य जय कुमार दुवे ने बताया कि शनिवार को भी नामांकन पत्रों की बिक्री तथा विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की अवधि सायंकाल 3बजे समाप्त हो जाएगी।निर्धारित 7 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों का निस्तारण तथा नामांकन पत्रों की वापिसी हो सकेगी तथा प्रत्याशियों की अंतिम सूची घोषित की जायेगी और 10जनवरी को प्रातःकाल 11 बजे से सायंकाल 3बजे तक मतदान होगा तथा 30 मिनट के
 अंतराल के बाद मतगणना ओर विजई हुए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
इस मौके पर सुबोध कुमार सक्सेना, राजबहादुर सिंह चौहान, जयकुमार कुमार दुवे,कार्यकारी अध्यक्ष के के पाण्डेय, विजेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

report
      Pradeep Saini

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close